सांसद से मांगी गई रंगदारी, नही देने पर मिली जान से मारने की धमकी!
अररिया (बिहार): बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ाने लगा है। फिलहाल अररिया के सांसद को फोन पर रंगदारी के रूप में दस लाख रुपए की मांग की गई है। वहीं यह रकम नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी मिली है।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को अररिया के सांसद प्रदीप सिंह द्वारा अररिया थाना में लिखित आवेदन देकर बताया गया था कि उन्हें नेपाली नम्बर से दिनांक- 27/08/24 को दो बार काल आया था, जिसे उनके द्वारा रिसीव नहीं करने पर उन्हें एक धमकी भरा मैसेज आया था। जिसमें उनसे विनोद राठौड़ नाम से 10 लाख रुपए रंगदारी के तौर पर मांगने एवम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। सांसद महोदय को मिली धमकी के संबंध में दिनांक 02/09/24 को अररिया थाना अंतर्गत कांड संख्या 459/24, दिनांक-02/09/24, धारा-308(3)//308(4)/351(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
माननीय सांसद महोदय को मौजूदा सुरक्षा खतरे आकलन कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। धमकी देने वाले कथित आरोपी विनोद राठौड़ के दो भाई दिनेश राठौड़ एवम विजय राठौड़ पूर्व से ही भागलपुर में काराधीन हैं। कथित आरोपी विनोद राठौड़ जो वर्तमान में फरार चल रहा है के घर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। उसकी गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ अररिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा उक्त मामले की जांच एवम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।