धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
एवन क्लासिक कोचिंग सेंटर मेहंदीगंज में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सारण जिला जनसुराज के नेता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।
समारोह को संबोधित करते हुए कोचिंग संचालक अतुल कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. एस. राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो। इस अवसर पर उक्त कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत और भाषण के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खुर्शीद नैयर, अशोक गिरी, नीरज बाबा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर कुमार ने किया।