जगदेव बाबू शोषित, पीड़ित व पिछड़ों के सच्चे हितैषी थे।
50 वें शहादत दिवस पर हुआ माल्यार्पण!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वें शहादत दिवस पर साधपुर- चमरहियां मार्ग के किनारे कोहड़ा बाजार पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर गुरुवार को माल्यार्पण कर याद किया गया। माल्यार्पण के बाद अपना विचार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू शोषित, पीड़ित व पिछड़ों के सच्चे हितैषी थे। वे जब तक रहे आम जनता के हक व इंसाफ के लिए जीवन भर लड़ते रहे।
उन्होंने कहा कि जब तक गरीब, शोषित व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित व संगठित होकर आगे नही बढ़ेंगे तबतक जगदेव बाबू का सपना साकार नही होगा। समाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय के लिए हमें जगदेव बाबू के विचारों व पदचिन्हों पर चलना होगा। वहीं स्मारक के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि समाज से भेदभाव को मिटाकर हीं जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। समाज के उत्थान के लिए उनके विचारों को अपनाना होगा।
उक्त मौके पर राज कुमार राय, योगेंद्र प्रसाद, हसनैन आलम, राजेश प्रसाद, मंजय कुमार सिंह, अच्छेलाल प्रसाद, ध्रुव मिश्रा, आत्मा राम, राजीव कुमार राजभर, सोनू कुमार, मनीष कुमार, मकसूद, सत्येंद्र प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, डॉ. जमीर समेत अनेक लोग मौजूद थे।