रसूलपुर हत्याकांड, व्यवहार न्यायालय ने दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाडीह गांव में हुए पिता और दो पुत्रियों की हत्याकांड के नामजद दोनों अभियुक्तों को नए कानून भारतीय न्याय अधिनियम (बीएनएस) की धारा 103 (1) के तहत सुनाई गई आजीवन कारावास सजा।
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में गत 17 जुलाई 2024 को ग्रामीण तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान के छत पर 03 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था। इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24, दि०-17.07.2024 धारा-103 (1)/109(1)/329 (4)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त 1 सुधांशु कुमार उर्फ रौशन, पिता- संतोष राम, 2 अंकित कुमार, पिता सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना रसूलपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही इस घटना से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण करते हुए 14 दिन में अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया था।
माननीय न्यायालय, सारण द्वारा 13 अगस्त 2024 को इस कांड में स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए 22वें दिन आज दोनो आरोप-पत्रित अभियुक्तों 1. सुधांशु कुमार उर्फ रौशन, पिता-संतोष राम, 2. अंकित कुमार, पिता-सुनील राम दोनों सा० रसूलपुर, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण को धारा-103 (1)/109(1)/329(4) बी०एन०एस० के तहत दोषी करार दिया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा गुरुवार को दोपहर 12 बजे इस कांड में दोष सिद्ध अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
कोर्ट खबर
आज दिनांक 05 सितम्बर 2024 को घटना के 50वें दिन श्री पुनीत कुमार गर्ग, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय द्वारा इस घटना के संदर्भ में सारण पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान को वैध ठहराते हुए प्रशंसा की गई एवं दोषी सिद्ध दोनो अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रू० अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
वहीं सारण पुलिस द्वारा इस घटना मे पीड़ित परिवार को "पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत अधिकतम मुआवजा राशि दिलाने हेतु सम्बंधित प्राधिकार से अनुरोध भी किया गया है।।इस हत्याकांड के अनुसंधान और ट्रॉयल (विचारण) से जुड़े सभी व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।