नौ दिवसीय अखंड अष्ट्याम के पूर्णाहुति पर विशाल भंडारा आयोजित!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम की पूर्णाहुति की गई।पूर्व मंत्री जितेन्द्र राय द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
विश्व कल्याण के उद्देश से जिले के सराय बक्स में आयोजित श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से चल रहे नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम का समापन गुरुवार को वेद मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति किया गया।
पिछले 09 दिनों से लगातार "हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे।।" महामंत्र के जाप, हवन, अखंड दीप पूजन रामायण पाठ, और भंडारे के आयोजन के साथ चल रहा था। इस महामंत्र के जप से आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय बना रहा। इसमें महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्णाहुति के मौके पर पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय द्वारा के तत्वाधान में यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल छपरा द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा सुबह से देर शाम तक चलता रहा। यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के टीम द्वारा लोगों को श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया। संत श्रीधर बाबा ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा समस्त सृष्टि के निर्माण करता है ।
अंत में किसी भी प्राणी को भगवान श्री कृष्ण के शरण में ही जाना पड़ता है। जो भक्त जिस स्वरूप विधि में पूजन करता है, सभी श्री कृष्णा स्वीकार करते हैं इसलिए मानव की माधव की शरण में जाने से ही कल्याण होगा। व्यक्ति अपने कर्मों के माध्यम से दुख का कारण और निवारण दोनों है। अगर अच्छा कर्म किया जाए तो व्यक्ति को सुख मिलता है और बुरे कर्म किए जाएं तो दुख का मिलना भी तय है।