अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिवान पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है। यह कार्रवाई जिले के हसनपुरा में हुई है।
दरअसल जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र से एक अवैध हथियार के साथ युवक को हसनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हसनपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुरा चौक के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक गोली के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हसनपुरा चौक निवासी राजन तिवारी के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद युवक पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।