******प्यारी मुलाक़ात*****
***********************
दिल की दिल से कुछ बात है,
माधुर्य प्यारी सी मुलाक़ात है।
जागी   मिलने   की  आस है,
सातों   जन्मों   का   साथ है।
सो  जाऊँ  पल  भर  गोद में,
गेसू की छाया उरु बिसात है।
आया  लम्हाँ  थी तलाश हमें, 
मोही   हम    पर   सौगात है।
प्यासी   आँखों   में  प्यास है,
नैनों  मे आँसू की बरसात है।
मनसीरत  अरसे   से देखता,
बीता    दिन  , आई  रात  है।
**********************
✍️सुखविंद्र सिंह मनसीरत 
खेड़ी राओ वाली(कैथल)

