मैक्लिओड्स फार्मास्यूटिकल्स द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में एलएफटी के 20 जबकि मधुमेह के 25 का हुआ परीक्षण!
सारण (बिहार): लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी) एक तरह का रक्त परीक्षण हैं जो आपके लिवर के कार्य करने के तरीके के बारे में जानकारी देता है। यदि आपके यकृत (लिवर) कार्य परीक्षण असामान्य हैं, तो यकृत क्षति या रोग के कारणों का पता लगाने के लिए आगे के परीक्षण आवश्यक हो जाता हैं। उक्त बातें मैक्लिओड्स फार्मास्यूटिकल्स के द्वारा जेल से सटे दक्षिण अपने आवासीय परिसर चिकित्सक डॉ सुदीप कुमार ने जांच कराने आए लोगों से कहा। हालांकि इस दौरान 20 लोगों का लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी) जबकि मधुमेह के 25 लोगों का जांच किया गया है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आपका लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं इसके लिए लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी) किया जाता हैं। क्योंकि रक्त परीक्षण अंग में मौजूद विभिन्न प्रोटीन और एंजाइमों को मापकर लीवर के स्वास्थ्य की जांच करते हैं। हालांकि मधुमेह को लेकर उन्होंने सलाह दिया की मधुमेह अक्सर हल्के लक्षणों से शुरू होता है जैसे- बहुत भूख और थकान महसूस करना, बार- बार पेशाब करने की ज़रूरत, बहुत प्यास लगना, मुंह सूखना, त्वचा में खुजली और धुंधली दृष्टि जैसे टाइप 1 मधुमेह के लक्षण जल्दी दिखाई देते है। साथ ही अधिक गंभीर भी होते हैं, जबकि टाइप- 2 के लक्षण धीरे- धीरे विकसित होते है। हालांकि समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले दिनों में आपके शरीर को बिगड़ सकता है। इसके लिए सबसे पहले लक्षण दिखते ही इसकी जांच करानी चाहिए। उसके बाद चिकित्सीय उपचार के अनुसार दवा का अनिवार्य रूप से दवा का सेवन करना होता है। इस अवसर पर मैक्लिओड्स फार्मास्यूटिकल्स के मृत्युंजय कुमार, अजीत कुमार सिंह, नंदन कुमार, डीडबल्यूडी फार्मा के सुजीत कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।