सारण: ड्रोन से उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में देशी शराब किया विनष्ट!
सारण (बिहार): जिले के मांझी प्रखंड थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में उत्पाद विभाग के टीम ने अचानक ड्रोन कैमरा के साथ धावा बोल दिया। इस दौरान क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि सारण के जदयू नेता निरंजन सिंह के मांग पर उत्पाद विभाग के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने मांझी के दियारा क्षेत्र में डुमरी से लेकर डूमाईगढ़ तक शराब कारोबार की निशानदेही पर ड्रोन से छापेमारी की। हालांकि इस दौरान एक भी कारोबारी अथवा तस्कर को गिरफ्तार नही किया जा सका। ऐसा बताया जाता है कि शराब कारोबारियों और तस्करों को छापेमारी की भनक लगते ही वहां से फरार हो गए। इस क्रम में टीम ने लगभग 5 किमी के क्षेत्र में 5 देशी भट्ठियों को नष्ट किया, जिसमे 500 लीटर से भी अधिक निर्मित तथा अर्धनिर्मित देशी शराब को विनिष्ट किया गया। आपको बता दें कि जदयू नेता निरंजन सिंह इस क्षेत्र में शराब का कारोबार होने का दावा किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं उन्होंने अधिकारियों से इस पर कार्रवाई करने का मांग किया था।