सारण: लूट कांड का हुआ उद्भेदन, एक अपराधी लूट के बाइक के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के नगर थानांतर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार!
बताया जाता है कि विगत 11 जून को नगर थानान्तर्गत सा०-तेलपा की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ ओवरब्रीज के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के खिमिरसराय गांव निवासी रामाधार यादव के 25 वर्षीय पुत्र फाइनेंस कर्मी हीरालाल कुमार से एक मोटरसाइकिल, कलेक्शन का कुल - 85526 रुपया, एक मोबाईल, एक टैब एवं एक बायोमेट्रिक मशीन लूट की घटना को कारित किया गया था। इस सम्बन्ध में नगर थाना काण्ड संख्या-378/24, दिनांक- 11.06.2024, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
सारण पुलिस द्वारा अनुसन्धान के क्रम में नगर थाना पुलिस दल द्वारा घटना में संलिप्त एक अपराधी को लूट के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है एवं इनके निशानदेही पर लूट की गई उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सारण जिले के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा निवासी अर्जुन राय के 29 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार उर्फ़ विनोद कुमार राय ने रूप में हुई है। इस दौरान पु०अ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह, प्र० पु०अ०नि० शशि कुमार, स०अ०नि० संतोष कुमार, नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।