ज्वेलरी दुकान में चोरी का हुआ उद्भेदन, ज्वेलरी के साथ वांछित अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के जनताबाज़ार थानान्तर्गत चोरी कांड का उद्भेदन कर एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
बताया जाता है कि विगत 18 जुलाई को जनताबाज़ार थाना को सुचना प्राप्त हुआ कि जिले के जनताबाज़ार थानान्तर्गत सा० जनताबाज़ार निवासी स्व. उमेश साह के पुत्र अभिजीत कुमार के आवास में संचालित उनके आभूषण दूकान से सोने व चांदी का गहना जेवर की चोरी की घटना कारित की गई है। इस सम्बन्ध में जनताबाज़ार थाना काण्ड संख्या 134/24, दिनांक- 18.07.2024, धारा- 331(4)/305(a) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसन्धान के क्रम में जनताबाज़ार थाना पुलिस दल द्वारा घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है एवं इनके निशानदेही पर चोरी गई चांदी जैसा दिखने वाला 8 पायल और 14 बिछिया को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर निवासी विद्यासागर प्रसाद के पुत्र दिनेश कुमार उर्फ़ बच्चा प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उक्त अपराधी का थाना में कई अपराधिक रिकॉर्ड भी है।
इस दौरान निर्मला सुमन, पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष जनताबाज़ार थाना, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार जनताबाज़ार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।