जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए लगा हेल्थ कैंप!
अस्थाई चिकित्सका शिविर में 35 प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध!
सारण (बिहार): ऐतिहासिक श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ होने गया है। जिसको लेकर हर किसी को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसको लेकर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों खासकर सोनपुर स्थित हरिहर मंदिर, लहलादपुर के ढोढ़नाथ मंदिर, शहर के धर्मनाथ मंदिर सहित कई मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्था की गई हैं। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि सारण की ऐतिहासिक और धार्मिक नगर के रूप में विश्व विख्यात हरिहरनाथ मंदिर एशिया प्रसिद्ध होने के कारण जलाभिषेक करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलता है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा श्रावणी मेला शुरू होने से पहले पहलेजा घाट, हरिहरनाथ मंदिर, लालू यादव चौक, महारानी चौक, शिव बच्चन सिंह चौक के अलावा कालीघाट का निरीक्षण किया गया था। जिस दौरान सुरक्षा और चिकित्सीय व्यवस्था के लिहाज से सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया गया था।
- सोनपुर स्थित श्रावणी मेला में जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर की गई तैयारी: एमओआईसी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं सहित कांवरिया मार्ग में श्रावणी मेला के दौरान आने वाले कांवरियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य रूप से छह स्थलों यथा- पहलेजा घाट, हरिहरनाथ मंदिर, कालीघाट, लालू यादव चौक, महारानी चौक औरशिव बच्चन सिंह चौक पर अस्थायी मेडिकल कैंप लगाया गया है। जहां रोस्टर के अनुसार एक चिकित्सक, एक स्टाफ नर्स, चालक सहित एंबुलेंस और इमरजेंसी मेडिकल टीम (ईएमटी) को तैनात किया गया है। हालांकि क्षेत्र में पड़ने वाले कांवरिया मार्ग में लगाए गए अस्थायी चिकित्सा शिविरों के निरीक्षण के लिए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य कर्मी अपने नियत समय पर अस्थाई चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहते है। लेकिन सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में मेडिकल कैंप सुचारू रूप से चल रहा है।
- अनुमंडलीय सोनपुर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नवडीहा से रैपिड रिस्पॉन्स टीम का होगा संचालन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रावणी मेला के दौरान सोनपुर में मुख्य रूप से 06 अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों के लिए कुल 6 एंबुलेंस के साथ ही ईएमटी की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। जो पूरे मेले के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक चिकित्सा शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार लगभग 35 प्रकार की दवाओं को रखा गया है। जिसमें स्नेक बाइट और डॉग बाइट से संबंधित दवा की उपलब्धता रहेगी। साथ ही प्रत्येक शिविर में ब्लीचिंग पाउडर व चूना की व्यवस्था प्रचुर मात्रा है। जो समय- समय पर आसपास के कांवरिया पथ या सड़क किनारे छिड़काव किया जाएगा। श्रावणी मेला 22 जुलाई से 21 अगस्त तक रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाया गया है जो अनुमंडलीय सोनपुर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नवडीहा में दो शिफ्ट यानी की सुबह के 8 बजे से 2 बजे अपराह्न तक और दो बजे अपराह्न से रात्रि के 8 बजे तक कार्यरत रहेगा। वहीं पहलेजा घाट पर मेला समाप्ति के दिन तक 24 घंटे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। जबकि हरिहरनाथ मंदिर, कालीघाट, लालू यादव चौक, महारानी चौक और शिव बच्चन सिंह चौक स्थित अस्थाई चिकित्सा शिविर का संचालन सुबह के 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।