जिलेवासियों से अपील-
कालाजार से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से कराएं IRS का छिड़काव!
डब्ल्यूएचओ की राष्ट्रीय टीम ने कालाजार उन्मूलन अभियान से संबंधित सोनपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक:
कालाजार उन्मूलन में चुनौतियों को लेकर हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में चल रहे छिड़काव कार्य का लिया गया जायजा: एसपीओ
सोनपुर के सैदपुर गांव में आईआरएस छिड़काव वाले गांव का किया भ्रमण: डॉ दिलीप कुमार
सारण (बिहार): विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (एनटीडी) के राष्ट्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी शाहवर काजमी ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के तहत कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर गहनतापूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है। साथ ही स्थानीय क्षेत्र के सैदपुर गांव में चल रहे आईआरएस छिड़काव का भी जायजा लिया गया। इस दौरान वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमित बालूमक्खी के काटने से होने वाले बीमारी कालाजार से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपके यहां विभिन्न प्रखंडों के चयनित गांवों में कालाजार छिड़काव अभियान की शुरुआत कर दी गई है। आपके यहां छिड़काव कर्मी जाते है तो अपने घरों में निश्चित रूप से छिड़काव कराएं ताकि कालाजार बीमारी को आसानी से मिटाया जा सके।
इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी देवाराजू, पीरामल स्वास्थ्य के क्षेत्रीय प्रबंधक हरि शंकर कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार सिंह, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी अनुज कुमार और शशिकांत कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पाण्डेय, बीएचएम ओम प्रकाश सहित जिले के सभी वीबीडीएस उपाथित रहे।
कालाजार उन्मूलन में चुनौतियों को लेकर हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में चल रहे छिड़काव कार्य का लिया गया जायजा: एसपीओ
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि कालाजार बीमारी उन्मूलन अभियान को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से राष्ट्रीय स्तर की टीम बिहार दौरे पर है। जिसमें कालाजार उन्मूलन में चुनौतियों को लेकर हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में जाकर छिड़काव कार्य का जायजा लिया गया है। सैदपुर गांव का भ्रमण कर कालाजार उन्मूलन अभियान से संबंधित अधिकारियों और छिड़काव कर्मियों से मिल कर बातचीत करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कालाजार उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा कर समस्या और उसका समाधान को लेकर चर्चा की गई।
सोनपुर के सैदपुर गांव में आईआरएस छिड़काव वाले गांव का किया भ्रमण: डॉ दिलीप कुमार
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गांव में डब्ल्यूएचओ दिल्ली से आए एनवीबीडीसीपी के राष्ट्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी शाहवर काजमी और राज्य की ओर से वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में विभागीय अधिकारियों के साथ विंदुवार समीक्षा बैठक किया गया। उसके बाद अस्पताल में दवा भंडारण और दवा की जांच के बाद एईएस और जेई ले लिए सुरक्षित 6 बेड का निरीक्षण किया गया। क्योंकि दिल्ली से आई डब्ल्यूएचओ की टीम में शाहवर काजमी अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे पर है। जिसमें सोनपुर अस्पताल में समीक्षा बैठक की गई है जबकि सैदपुर गांव में आईआरएस छिड़काव कर्मियों से तौर तरीके से सबंधित बातचीत कर जानकारी ली गई है।
इलाजरत मरीजों को श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाती है सहायता राशि: बीडीसीओ
वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि कालाजार मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज के साथ ही कालाजार संक्रमित मरीजों को सरकार द्वारा श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा विसरल लीशमैनियासिस (वीएल) कालाजार से पीड़ित मरीज़ को 7100 रुपये की श्रम- क्षतिपूर्ति राशि भी दी जाती है। यह राशि भारत सरकार के द्वारा 500 एवं राज्य सरकार की ओर से कालाजार राहत अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के रूप में 6600 सौ रुपये दी जाती है। वहीं पोस्ट कालाजार डर्मल लीशमैनियासिस (पीकेडीएल) कालाजार से पीड़ित मरीज को राज्य सरकार द्वारा 4000 रुपये की सहायता राशि श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की जाती है।