बाइक पर सवार हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड में माँझी पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माँझी थाना पुलिस को कल बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर तीन अपराधी हथियार से लैस होकर ताजपुर माँझी रोड में जा रहे हैं। इसी गुप्त सूचना के आधार पर माँझी थाना पुलिस सतर्क हो गई तथा जांच अभियान तेज कर दिया। इस दौरान माँझी थाना के ही ताजपुर- माँझी मुख्य सड़क पर भभौली में स्थित सरकारी स्कूल के पास एक पल्सर बाइक पर तीन अपराधी दिखाई दिए। वही पुलिस ने जब पीछा किया तो एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वहीं जांच के क्रम में दो के पास से तीन देसी कट्टा बरामद हुआ है। वहीं बरामद एक बाइक, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल को जब्त कर दोनों अपराधियों को माँझी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव निवासी अनिल गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र अभि गुप्ता उर्फ मोहित कुमार तथा गैरतपुर निवासी स्व. मनन राम के 19 वर्षीय पुत्र आयुष राज के रूप में हुई है। वही पूछ-ताछ के क्रम में भागे गए अपराधी की पहचान माँझी प्रखण्ड के ही ताजपुर निवासी रतिदेव साह का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।