कैसे उकेरु तेरा रुप पिता
✍️ रति चौबे (न्यूजीलैंड)
/// जगत दर्शन साहित्य
************
पितृ दिवस पे लौट आई यादें-
मन की पीर उमढ़ फिर आई-
अखियां मेरी भर-भर के आई-
रोक नहीं अपने भावों को पाई
*******
तेजस्वान तेरा था रुप अनोखा-
बौध्दिकता से था वो परिपूर्ण -
आकर्षण से था वो भरा हुआ-
मुख -मंडल था सौम्य-गंभीर-
*******
जीवन-लक्ष्य बताया मुझको-
मार्गदर्शक,गुरुकुल,मित्र थे -
मुझे गढ़ने वाले कुम्हार थे
कल्पवृक्ष,जीवनदाता,भी थे-
*********
वे ही कवच सरंक्षक, ढाल थे-
प्यार की थपकी,अपरिभाषी-थे
पिता नहीं मरते,जीवित हें सदा
विकल नयन ढूंढते उन्हें ही सदा
**********