मुखिया की पत्नी ने अपने ही देवर पर दर्ज कराई मारपीट की प्राथमिकी!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी अनीता देवी ने एम एच नगर थाने में अपने ही देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मेरे पति वर्तमान में तेलकथू पंचायत के मुखिया हैं। मेरे पति अपने निजी काम को लेकर हसनपुरा बाजार गए थे। मैं अपने घर में थी। तभी कुछ देर बाद दरवाजा को पीटने की आवाज सुनकर गेट खोला तो देखा कि मेरा देवर दारू के नशे में खड़े है, और गाली दे रहा है। जब मैं बोली कि आप मुझे गाली क्यों दे रहे हैं। इतने पर राजेश प्रसाद ने मुझे मारने-पीटने लगा और कहने लगा कि घर में रखा हुआ पैसा दो नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा। वही मेरे गले से सोने का चेन व पर्स में रखा हुआ 20 हजार रुपए छीन चलते बना।