5 दिन से बिजली गुल, लोगों ने किया ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन!
सिवान (बिहार): हसनपुरा के वार्ड संख्या 12 व 09 में पांच दिनों से बिजली गुल है। इसको लेकर गुरुवार को नगरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा, जहां बड़ी संख्या में नगरवासी ने एमएच नगर थाना के समीप पहुंच लगे ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पांच दिनों से ट्रांसफार्मर फूंक चुका है। इसकी जानकारी भी विभाग को दी जा चुकी है। बावजूद उक्त वार्ड में पांच दिनों से बिजली गुल है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।