अपर समाहर्त्ता ने अंचलाधिकारियों के साथ की बैठक!
राजस्व विभाग से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने का दिया निदेश!
सारण (बिहार): अपर समाहर्त्ता श्री शंभु शरण पांडे ने आज जिला के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान सभी अंचलाधिकारियों को विभाग द्वारा परिमार्जन प्लस पोर्टल पर परिमार्जन के संबंध में नए दिए गए निर्देश से अवगत कराया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को अभियान चलाकर विभाग के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। वही इस बैठक में म्यूटेशन, सरकारी भूमि का हस्तांतरण, न्यायालय से संबंधित लंबित वादों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करने को कहा गया। अभियान बसेरा के कार्य को प्राथमिकता देते हुये निष्पादन का निदेश दिया गया।