पियुष राज नीट की परीक्षा में 666 अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के भजौना नचाप पंचायत के हरिशंकर सिंह के पुत्र पियुष राज ने नीट की परीक्षा पास कर गाँव व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार पियुष अपने गाँव के ही रिद्धि सिधि पब्लिक स्कूल से दसवीं पास करने के बाद एकमा ज्योति सेंट्रल पब्लिक स्कूल से बारहवीं किया। फिर वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए आकाश इंस्टीट्यूट कोटा चला गया। तैयारी के पश्चात नीट 2024 की परीक्षा में 666 अंक हासिल किया। उनकी माता रीना देवी गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है।
पियुष कुमार ने बताया कि पढाई में मेरे दादा दादी व माता पिता का काफी योगदान रहा है। वह प्रतिदिन बारह घंटे सेल्फ स्टडी करता था। उनके दादी निर्माला सिंह ने पियुष कुमार को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उक्त मौके पर दादी निर्माला सिंह ने कहा कि उनका बड़ा पोता हरषित राज अरुणाचल प्रदेश में थर्ड एयर का छात्र है। वही प्रोफेसर सुमन सिंह ने भी बताया कि क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। पियुष कुमार एक होनहार छात्र है।
उक्त मौके पर सुजीत कुमार, अभय सिंह, मनोज सिंह, राम जी सिंह, भरत सिंह, राजधन सिंह, प्रोफेसर अजय सिंह व सुरेश सिंह इत्यादि दर्जनों लोगों ने उसे बधाई दिया।