सेलिब्रेटी (वैलिग्टन) की
✍🏻रति चौबे (न्यूजीलैंड)
/// जगत दर्शन साहित्य
रंग लिये कृष्णवर्ण-
नयना कुछ रक्तवर्ण-
चचंला सी वह डोलती-
आज नहीं है बस मैं वो-
*****
महकी-महकी पवन है-
पग कर रहे नृतन है-
नहाया सा दमकता तन-
पुलकित सा उसका मन-
.****
आते जाते राहगीरों की-
सबकी राज दुलारी है-
सबके प्रेमरंग में डूबी है
झूम रही हो मदहोश है-
****
थिरका रही कदम है-
झूम रहा मनवा है-
सबके दिल की रानी बन
झूम रही है बल्लरी बन-
****
कोमल से तन पे अपने-
फिरवा रही है सबके हाथ-
नहीं लजाती वो तनिक-
युवा,वृद्ध,हो या अनेक -
.****
अकुलाती सी करे प्रतिक्षा-
व्याकुल हो दौड़ सब आते-
चाहे हो भोर की लाली-
चाहे हो क्षितिज की लाली-
****
चाहे बरसे घनघोर घटाऐं-
चाहे किरणों की हो तपिश-
आस-पास व दूर-दूर से-
उसके प्रेमी आते मन से-
****
देख नजारा यह अद्भुत-
आंखें मेरी हुई विस्तारित-
करके ठिठौली क्षणभर वे-
तृप्त मनों को कर जाते वे-
*****
वो भी रंगीली भोली सी-
सबके प्रेमरंग में डूबी सी-
होती रही फिर रंगीली सी-
बनी हुई है *सेलिब्रिटी**
.*****
उपहारों से लदी हुई-
किस्मत लेकर आई-
अजब वो अद्भुत है-
नाम बताऊं---चौकना नहीं --सुनों-
**काली बिल्ली**
**********
हां भई--सच कह रही----
"सेलिब्रिटी" काली बिल्ली
उम्र 16 की-वैलिग्टन।
***********************