राजद के अशफाक करीम का सुर अब नीतीश कुमार के साथ!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: जदयू व एनडीए एक दूसरे के हैं पूरक, बोले सीमांचल के कद्दावर नेता अहमद अशफाक करीम। सीमांचल के कद्दावर नेता पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम के पाला बदलने के बाद सुर बदल गए हैं। कभी राजद के तारीफ करने वाले अहमद अशफाक करीम अब नीतीश कुमार का बखान कर रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों को एनडीए में जोड़ने के लिए उन्होंने पाला बदला है। नीतीश कुमार सभी क्षेत्रों में बिहार को विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए वह एनडीए के हाथों को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। नीतीश से नजदीकी मोदी से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहने के बावजूद अच्छा गवर्नमेंस दिया है। इसलिए यह क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। जहां तक एनडीए की बात है तो भाजपा और जदयू एक दूसरे के पूरक है और कटिहार जिले में जदयू सीट होने से उन्हीं की चर्चा की जा रही है।