सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी कान्त पांडेय की हुए भावभीनी विदाई!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड स्थित राजपुर प्राथमिक विद्यालय कक्ष में सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी कान्त पांडेय की भावभीनी विदाई का आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सह अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह, विद्यालय प्रधान शिक्षिका गुड़िया कुमारी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने अगली चरण में विद्यालय प्रधान श्री मती कुमारी स्वागत गान प्रस्तुत की। सेवानिवृत्त श्री पांडेय को अंगबस्त्र ,स्वसती पत्र, रामचरित मानस और अटैची के साथ विदाई दी गई।