दो ट्रैक्टर व दो नाव सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): रिविलगंज थानान्तर्गत सिताब दियारा क्षेत्र से दो ट्रैक्टर, दो नाव सहित कुल - 83.520 लीटर विदेशी शराब जप्त कर चार शराब कारोबारियों को किया गया गिरफ्तार! आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु सारण पुलिस प्रतिबद्ध है, जिसके क्रियान्वयन के लिए किसी भी साधन द्वारा भारी नगद, हथियार, शराब या मतदाताओ को प्रलोभित करने के उद्देश्य से अन्य सामग्री की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम- सिताब दियारा बड़का बैजू टोला के सामने गंगा नदी के किनारे ट्रैक्टर से विदेशी शराब ले जाकर नाव पर लोड किया जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिविलगंज पुलिस टीम के द्वारा ग्राम- सिताब दियारा बड़का बैजू टोला के सामने गंगा नदी दियारा से दो ट्रैक्टर एवं दो नाव पर लदे कुल 83.520 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में रिविलगंज थाना काण्ड संख्या 113/24, दिनांक- 19.04.2024, धारा- 30(a)/41(1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी टीम में रिविलगंज के थानाध्यक्ष और पु०अ०नि० कृत नारायण सिंह के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. गुड्डू कुमार, उम्र- 26 वर्ष, पिता- फागु राय, सा०- रायपुर बिन्दगाँव, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण
2. बिरेन्द्र राय, उम्र- 62 वर्ष, पिता- स्व० राम छपित राय, सा०- सुरतपुर, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण 3. गुड्डू कुमार, उम्र- 25 वर्ष, पिता- वकील राय, सा०- सुरतपुर, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण |
4. पंकज कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- कामेश्वर सिंह, सा०- बड़का बैजू टोला, थाना- रिविलगंज, जिला-सारण