सारण नाव हादसा के पीड़ितों को मिला मुवावजा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मटियार गांव में हुई नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को मिले चार-चार लाख रुपए के चेक। उक्त चेक मटियार गांव निवासी मृतक फूल कुमारी देवी के पति साधू बिन प्रसाद तथा छठी देवी के पति मुन्ना प्रसाद को माँझी प्रखंड के सीओ के द्वारा मटियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार सुमन आपदा अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया गया।