एकमा में राहुल-प्रियंका के साथ पदयात्रा, तैयारी पूरी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आगामी 30 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली यात्रा में कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी व बहन प्रियंका गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ शामिल होंगे। इस दौरान सांसद अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
विधायक श्रीकांत यादव ने जनता से अपील की कि वे भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि एकमा–छपरा–सीवान मुख्य मार्ग पर होने वाली इस यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता गठबंधन सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने 60 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए हैं, जिस पर जनप्रतिनिधि लगातार सवाल उठा रहे हैं।
इधर, एकमा अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व में तैनात रहेंगे।
इस अवसर पर अवधेश यादव, मनोज यादव, जाकिर हुसैन, आजाद प्रसाद, रघुवीर यादव, सुभाष यादव, अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।