BEO मो गुलाम सरवर 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भोजपुर (बिहार): शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) मोहम्मद गुलाम सरवर को निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें आरा–बक्सर फोरलेन के पास गजराजगंज इलाके से पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, बंशीपुर प्राथमिक विद्यालय में नियोजित शिक्षक संतोष कुमार पाठक का करीब दो साल से वेतन भुगतान लंबित था। जब उन्होंने अपना बकाया करीब ₹8.54 लाख दिलाने की गुहार लगाई तो BEO ने भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के एवज में ₹1 लाख की रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने योजना बनाकर जाल बिछाया और BEO को उनके सहयोगी मो. कादिर हुसैन सहित धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को आरा लाकर निगरानी थाना में रखा गया है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े हुए हैं। वहीं ग्रामीणों और शिक्षकों के बीच इस घटना के बाद प्रशासन की सख्ती को लेकर संतोष भी देखने को मिला है।