सिसवन में शराब मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के दाहाबाड़ी सुल्तानपुर गांव निवासी चुमन यादव, पिता राजेश यादव के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शराब के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है। तत्पश्चात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।