रघुनाथपुर प्रखंड में राजस्व महा अभियान, भूमि विवादों के निपटारे हेतु शिविर आयोजित
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधारने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कार्रवाई की गई। इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपने-अपने मामलों का आवेदन दर्ज कराया।
शिविर में जमीन से जुड़ी त्रुटियों को सुधारने पर विशेष जोर दिया गया। इसमें जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने जैसे कार्य शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवश्यक आवेदन प्रपत्र भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी परिवार इस प्रक्रिया से वंचित न रह सके।
लोगों की सुविधा को देखते हुए आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक हल्का क्षेत्र में शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से भूमि विवादों और कागजी त्रुटियों के समाधान में तेजी आएगी और आम जनता को राहत मिलेगी।