सुविधा के अभाव में मंदिर में मतदाता सूची कार्य कर रहे बीएलओ
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के कार्यों के लिए बीएलओ की नियुक्ति की गई है, लेकिन आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड कार्यालय में पर्याप्त व्यवस्था न होने से बीएलओ मंदिर में बैठकर मतदाता सूची से संबंधित कार्य कर रहे हैं।
दस्तावेजों को अपलोड करने और मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं होने से बीएलओ को असुविधा उठानी पड़ रही है। इसके बावजूद वे मंदिर परिसर में बैठकर अपने कार्यों को न केवल पूरा कर रहे हैं, बल्कि ईमानदारी और समर्पण के साथ मतदाता सूची अद्यतन का दायित्व निभा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएलओ को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। फिलहाल, बीएलओ अपने प्रयासों से मतदाता सूची अद्यतन का कार्य समय पर पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।