रसूलपुर में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार
सारण (बिहार): रसूलपुर चैनपुर मुख्य मार्ग पर असहनी गेट के समीप शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मृतक की पहचान साजन यादव (55 वर्ष) पिता मनन यादव, निवासी चांद परसा, थाना हसनपुरा, जिला सिवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे अपनी बेटी के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साजन यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रेलर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।