जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल, मंत्री और पूर्व एमएलसी के समर्थकों में हाथापाई
जमुई (बिहार): विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शनिवार को जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामे और हाथापाई के बीच संपन्न हुआ। सम्मेलन में मंच पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थकों के बीच मंच पर बैठने और स्वागत को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते झूमाझटकी और कुर्सियां खिसकाने तक की नौबत आ गई।
दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नारेबाजी हुई और स्थिति हाथापाई तक पहुँच गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा, लेकिन तब तक कार्यक्रम का माहौल बिगड़ चुका था।
बताया जा रहा है कि इस विवाद के कारण केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और एनडीए के वरिष्ठ नेता श्याम राजक बिना भाषण दिए ही मंच से वापस लौट गए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं में भी भारी निराशा देखने को मिली।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएँ चुनाव से पहले एनडीए की एकजुटता और अनुशासन पर सवाल खड़े करती हैं। सम्मेलन का मकसद कार्यकर्ताओं में जोश भरना था, लेकिन आपसी गुटबाजी ने इसे विवाद और शर्मिंदगी का विषय बना दिया।