दाऊदपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भव्य अनावरण, नेताओं ने जीवनी से प्रेरणा लेने का दिया संदेश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के दाऊदपुर में रविवार को क्षत्रिय शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में हजारों की भीड़ उमड़ी और कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की।
समारोह में पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप समाजवाद और स्वाभिमान के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने घास की रोटियां खाईं, पत्थरों पर सोए, लेकिन अन्याय और जुल्म के आगे कभी झुके नहीं। उनकी जीवनी से हमें समतामूलक समाज निर्माण और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं वीर महाराणा प्रताप सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष हरि मोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने भी महाराणा प्रताप सिंह के विषय में अपना वीचार रखा।
कार्यक्रम में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने राजपूत समाज को एक सूत्र में बांधने की अपील की और विहटा एयरपोर्ट का नाम कुंवर सिंह के नाम पर रखने की मांग की। उन्होंने महाराणा प्रताप के संघर्ष और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया और अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही जोश दिखे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज हर ओर विकास की गंगा बह रही है।
समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, चेतन आनंद, रणधीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं, आयोजन में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रही।