जिउतिया व्रत पर घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
सिवान (बिहार): जिउतिया व्रत के अवसर पर रविवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सरयू नदी में स्नान करने और संतान की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना को लेकर महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना की।
सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने स्वयं विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनकी पहल से पूरे इलाके में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल रहा और व्रत संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर परंपरा अनुसार विधिवत पूजा की और अपने बच्चों के सुख, समृद्धि और लंबी आयु की कामना की। प्रशासनिक चौकसी और श्रद्धालुओं की आस्था से यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।