मारपीट मामले के दो वारंटी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चैनपुर निवासी विनोद पटेल और लव कुमार के रूप में हुई है।
चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वारंटियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों को न्यायालय के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।