एनआईए की बड़ी कार्रवाई: पीएफआई बिहार अध्यक्ष महबूब आलम नद्वी गिरफ्तार
पटना (बिहार): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) बिहार इकाई के अध्यक्ष महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नद्वी को किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 2022 में दर्ज फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले से जुड़ी है। इस मामले में अब तक 19 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एनआईए की जांच में सामने आया है कि महबूब आलम ने पीएफआई की बैठकों और प्रशिक्षण शिविरों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उस पर संगठन के प्रतिबंधित नेटवर्क के लिए फंड जुटाने और उसे बांटने का भी आरोप है। एजेंसी ने बताया कि अभियुक्त और उसके सहयोगियों ने देश में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, अशांति उत्पन्न करने और देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम किया।
गौरतलब है कि 2022 में फुलवारीशरीफ से एक गुप्त दस्तावेज़ "इंडिया 2047: टुवर्ड्स रूल ऑफ इस्लाम इन इंडिया" बरामद हुआ था, जिसमें कथित तौर पर देश में इस्लामी शासन स्थापित करने की योजना दर्ज थी। इसी प्रकरण को लेकर एनआईए ने जांच शुरू की थी और एक के बाद एक कर कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
एनआईए ने बताया कि महबूब आलम की गिरफ्तारी से मामले की जड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि पीएफआई से जुड़े अन्य फरार अभियुक्तों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।