आई.सी. गर्ल्स कॉलेज, रोहतक में हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन
रोहतक (हरियाणा): आई.सी. गर्ल्स कॉलेज, रोहतक में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को स्पंदन साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कवियों ने अपनी कविताओं और रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा की महिमा और विविध रंग प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य शमशेर सिंह ने की।
संस्था के संस्थापक पवन गहलोत ने बताया कि स्पंदन साहित्यिक संस्था लंबे समय से साहित्य के प्रचार-प्रसार में सक्रिय है और अब तक 150 से अधिक ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।
कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध गीतकार विकास यशकीर्ती ने ‘बिटिया’ और पिता के रिश्ते की संवेदना को कविता और गीतों के माध्यम से जीवंत कर श्रोताओं की भावनाएँ बांध दीं। रोहतक की कवयित्री डॉ. कंचन मखीजा ने दोहों और प्रेरणादायक गीतों से खूब तालियाँ बटोरी। जयसिंह ‘जीत’ की कविताओं ने हास्य का रंग बिखेरा, जबकि रश्मि श्री की ग़ज़ल ने प्रेम के भावों को उजागर किया।
डाॅ. निधि राठी ने जीवन के व्यवहारिक रूप पर अपने विचार व्यक्त किए और जतिन मलिक ने माँ-बाप और बेटी के रिश्तों को समर्पित कविता से श्रोताओं का दिल जीत लिया। देशराज ‘देस’ ने हिंदी को जीवन में अपनाने की अपील की, वहीं स्त्री शक्ति संगठन की अध्यक्ष ममता शर्मा ने हिंदी के वैश्विक स्तर पर प्रसार की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि राठी ने किया। अंत में कॉलेज हॉस्टल की वार्डन प्रवीन खत्री और प्राचार्य शमशेर सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताई।