थाने से महज़ 50 मीटर दूरी पर कुख्यात लाली यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाज़ार में सोमवार की शाम उस समय दहशत फैल गई जब कुख्यात अपराधी दिनेश लाल यादव उर्फ़ लाली यादव को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। घटना चैनपुर थाना से महज़ 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठाने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाली यादव मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते पाँच से छह गोलियां उसके शरीर में लगीं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। गोलीबारी के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। अचानक हुई वारदात से पूरे बाज़ार में अफरातफरी मच गई और दुकानदारों ने तुरंत अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों की छानबीन की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक लाली यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका था और स्थानीय स्तर पर कई विवादों में उसका नाम सामने आता रहा था। यही कारण है कि पुलिस हत्या की वजह को आपसी रंजिश और पुराने दुश्मनी से भी जोड़कर देख रही है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। लोगों का कहना था कि थाना से इतनी नज़दीक पर हत्या होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। ग्रामीणों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग करते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस हत्याकांड ने एक बार फिर क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन किया जाएगा।