राजस्व महाअभियान शिविर, भूमि विवादों का हुआ समाधान
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना और भागर पंचायत भवन पर सोमवार को राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे और मौके पर ही उनका निपटारा किया गया।
अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी, त्रुटि सुधार सहित अन्य भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जमीन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाना है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिविर में उन्हें त्वरित समाधान मिला और इस पहल से काफी सुविधा हुई। प्रशासन की इस कोशिश की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि ऐसे शिविर आगे भी लगातार लगते रहने चाहिए।
अंचल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसी को अपनी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।