मुखिया पुत्र की गोली मारकर हत्या
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर डीह पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पुत्र सूरज सिंह (22 वर्ष) की शनिवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात करीब 9 बजे मुफस्सिल थाना और जलालपुर थाना के बॉर्डर एरिया में हुई। बताया जाता है कि अपराधियों ने घात लगाकर उन पर फायरिंग की, जिसमें गोली सीने में लगते ही वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद उनके साथियों ने आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुब्रत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाते समय ही रास्ते में सूरज की मौत हो गई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर दिघवारा अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद परिजन शव को लेकर पुनः छपरा लौट आए।
मृतक सूरज सिंह, जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडिला गाँव निवासी थे। उनके पिता का नाम रामनरेश सिंह बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। मुखिया मंजू देवी व परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए हैं।
फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।