जलालपुर में आज होगा बिहार बदलाव सभा, प्रशांत किशोर होंगे शामिल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जन सुराज पार्टी के प्रणेता प्रशांत किशोर रविवार को सारण की धरती पर पहुँचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर जलालपुर हाई स्कूल मैदान में "बिहार बदलाव सभा" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज 24 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकमा विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरे सारण जिले तक पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक तैयारी में जुटे हैं। जन सुराज पार्टी के नेता व एकमा विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की इस लड़ाई में जनता की सीधी भागीदारी होगी और जन सुराज पार्टी ही महागठबंधन एवं अन्य गठबंधनों का विकल्प बनेगी।
उन्होंने दावा किया कि जलालपुर में होने वाली यह सभा ऐतिहासिक होगी और इससे पूरे सारण के साथ-साथ बिहार की राजनीति में नई दिशा तय होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे और सभा की तैयारियों की समीक्षा की।
जन सुराज पार्टी की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर बिहार बदलाव की इस मुहिम का हिस्सा बनें और प्रशांत किशोर के विचारों को घर-घर तक पहुँचाने में सहयोग करें।