माँझी नगर पंचायत के प्रतिनिधि विकास राय उर्फ बिट्टू राय लौटे घर, स्वागत में उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत की चेयरमैन विद्या देवी के प्रतिनिधि विकास राय एवं विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय को पुलिस प्रशासन पूछताछ के लिए सारण ले गया था। गुरुवार की रात छपरा शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह हत्याकांड में सारण एसटीएफ ने विट्टू राय को गिरफ्तार किया था। हालांकि जांच के बाद इन्हें रिहा कर दिया गया।
रिहाई की सूचना मिलते ही नगर पंचायत क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल हो गया। समर्थकों ने बिट्टू राय और विकास राय का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके लौटने पर नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान समर्थकों के साथ दोनों नेताओं ने मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर, संत धरणी मंदिर, बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा जलाल बाबा की मजार पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
पत्रकारों से बातचीत में विकास राय ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था। उन्होंने सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष का आभार जताते हुए कहा कि सही और गलत की पहचान कर उन्होंने न्यायपूर्ण निर्णय लिया।
इस मौके पर नगर पंचायत वासियों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। क्षेत्र में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल पूरी तरह जश्न में डूब गया। जगह-जगह मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर उपेंद्र राय सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।