सिवान की संक्षिप्त ख़बरें!
रिपोर्ट: सचिन पाण्डेय
/// जगत दर्शन न्यूज़
चैनपुर स्थित मेडिकल स्टोर के गले से रुपए की हुई चोरी के चैनपुर स्थित मेडिकल स्टोर के गले से रुपए की हुई चोरी। इस संबंध में मेडिकल स्टोर के संचालक डॉक्टर कामिल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि उनके मेडिकल स्टोर के गले में रखें रुपए चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
बेंगलोर में युवक की बिजली के करंट से मौत! गांव पर शव पहुंचने घर में मचा कोहराम!
चैनपुर : बिजली का करंट लगने से युवक की मौत! शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंचा, घर में मचा कोहराम। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले एक युवक जिसकी पहचान चैनपुर के रहने वाले मनउर अली के रूप में हुई है, जो की बेंगलुरु में काम करता था, पिछले दिनों बेंगलोर में उसे बिजली के करंट लगने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को उसका शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंचा, पूरे घर में कोहराम मच गया।
लोगों ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदन!
हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर पांच लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।हसन पूरा प्रखंड क्षेत्र अंचल कार्यालय में जमीन जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर शुक्रवार को पांच लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।