सिवान: पूजा स्थलों पर डीजे और नर्तकी कार्यक्रम पर पूर्णत: रहेगा प्रतिबंध! हुई शांति समन्वय समिति की बैठक!
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पाण्डेय: चैनपुर ओपी परिसर में शुक्रवार की साम नवरात्र पूजा को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव की अध्यक्षता में शांति समितिकी बैठक की गई। इस दौरान मौजूद सीओ सतीश कुमार ने पूजा पंडालों में प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया। ओपी प्रभारी ने कहा कि पूजा स्थलों पर डीजे और नर्तकी कार्यक्रम पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सीओ ने मूर्ती दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दी। पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके।
बैठक में पीएसआइ राजेश कुमार, सूर्य कुमार, एएसआइ संतोष ठाकुर, रामपुकार यादव, सलीम अंसारी, संजय सिंह, अहमद अल्ली, जयप्रकाश साह, भानु सोनी, नारायण प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।