एम्बुलेंस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत!
सारण (बिहार): छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र के पियानो के समीप शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित एम्बुलेंस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी गई है। घटना देर शाम नौ बजे की है। मृत युवक की पहचान सिवान जिला के रघुनाथ थाना क्षेत्र के बरुआ गाँव निवासी उपेंद्र सिंह के 36 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार सिंह रूप में की गई है। घटना के पश्चात ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंच कोपा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।