बिहार में डोमेसाइल नीति में बदलाव को लेकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल! पुलिस ने बरसाई लाठियाँ!
पटना (बिहार): बिहार में शिक्षक नियमावली में संशोधन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है! वहीं पटना के जेपी गोलंबर पर शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज से महाआंदोलन का आगाज कर दिया है। आज के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भी पहले से तैयारी कर रखी थी। डाक बंगला चौराहे पर डोमिसाइल नीति हटाए जाने का विरोध कर रहे शिक्षकों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है। बताया जा रहा है विरोध कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है तथा कई अभ्यर्थियों को भड़काउं भाषण के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है। इसे लेकर भी बड़ी सख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए थे। वही इसे लेकर प्रशासन के द्वारा सभी चेक-पॉइंट्स पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई थी। प्रशासन ने प्रदर्शन को लेकर भारी सुरक्षाबल तैनात किया था। साथ ही साथ गांधी मैदान के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए गए थे।
बतातें चले कि हाल ही में बिहार कैबिनेट की बैठक में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक बहाली से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए गए थे। सरकार के तरफ से डोमिसाइल नीति को हटाने का फैसला लिया गया, जिसके बाद से राज्यभर के शिक्षक अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को विधानसभा तथा 12 जुलाई को सभी विधायकों के आवास का घेराव भी करेंगे!