पूर्व मुखियापति हरेंद्र यादव हत्या कांड में ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई के लिए प्रशासन से लागई गुहार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखियापति हरेन्द्र यादव हत्याकांड मामले में कथित तौर पर निर्दोष लोगों को फँसाये जाने के मामले में गांव के लोग अब मुखर होने लगे हैं। बुधवार को मुबारकपुर निवासी मदन सिंह के नेतृत्व में दर्जन भर ग्रामीणों ने सारण रेंज के डीआईजी व सारण के एसपी तथा माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास से मिलकर उक्त मामले में न्याय करने की गुहार लगाई है। लगभग पांच सौ लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया की माँझी एवम एकमा के विधायकों क्रमशः डॉ सत्येन्द्र यादव तथा श्रीकांत यादव के दबाव में उनके गांव के आधा दर्जन निर्दोष लोगों को एक राजनीतिक साजिश के तहत नामजद अभियुक्त बना दिया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह तथा पूर्व जिला पार्षद नीरज सिंह समेत सभी छह लोग पूरी तरह निर्दोष हैं। इस मामले में दूर दूर तक इनकी कहीं कोई संलिप्तता नही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सारण पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करके वास्तविक दोषियों पर नए सिरे से मुकदमा कर उन्हें गिरफ्तार करें।