गाँव मे रहकर पूनम ने नीट में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रौशन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर से पूनम ने नीट क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम किया रोशन। बताते चलें कि पूनम कुमारी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर निवासी शिव शंकर कुशवाहा की तृतीय पुत्री है, जो इस वर्ष मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता (नीट) में 596 अंक लाकर क्षेत्र में का नाम रोशन किया है। पूनम कुमारी हमेशा से अपने वर्ग में अव्वल स्थान प्राप्त करती रही है। जानकारी के अनुसार पूनम ने मैट्रिक की परीक्षा में 396 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 425 अंक लाया था। वही शुरू से ही इसकी इच्छा मेडिकल के तरफ रही है तथा शिक्षक बीके भारतीय के गाइडलाइंस में गांव क्षेत्र ताजपुर में ही रहकर मेडिकल की तैयारी की और उसने आज सफलता प्राप्त कर लिया। परिणाम आते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा लोगों के द्वारा बधाइयां भी दी जाने लगी।
मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षण!
इस मौके पर शिक्षक बीके भारतीय ने कहा कि पूनम हमेशा से कक्षा में अव्वल रही है। वह कक्षा में कभी भी अनुपस्थित नहीं होती थी तथा सभी टेस्ट दिया करती थी। टेस्ट में भी अच्छे अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त करती थी। वही इसकी लगन मेडिकल के तरफ देखकर तरह-तरह के टिप्स तथा टेस्ट सीरीज चलाया, जिसके बदौलत उसने यह मुकाम हासिल किया।
वही पूनम कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता भाई तथा शिक्षक बीके भारतीय को देते हुए कहा कि यदि मन मे कुछ करने की तमन्ना हो और लगन से मेहनत किया जाए तो सफलता जरूर मिलेगी। सफलता कोटा और पटना से ही नही गांव में यदि अच्छे गाइडलाइंस मिले तो सफलता मिल सकती है।
इस अवसर पर शिक्षक विजेंद्र कुमार तिवारी, मुन्ना कुशवाहा, मुखिया मनीष सिंह आदि सहित सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दिया।
मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षण!