72 लीटर बियर लदी भाग रही कार जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार!
सारण (बिहार): स्थानीय जयप्रभा सेतु से उत्पाद विभाग की पुलिस को चकमा देकर भाग रही शराब लदी कार ने माँझी थाना के बोर्ड में टक्कड़ मार दी। बाद में माँझी पुलिस ने भाग रही कार को खदेड़ कर डुमरी के समीप पकड़ लिया। कार चालक का दुस्साहस इतना था कि उसे रोकने के लिए पुलिस की अपनी गाड़ी से टक्कड़ मारना पड़ा तब जाकर कार रुकी। पुलिस द्वारा कार की गहराई से जाँच की गई तो कार में छुपकर रखे गए 72 लीटर वियर बरामद किया गया।
पुलिस ने कार में मौजूद दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, हालाँकि मौका पाकर एक कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा पूछ ताछ में पता चला कि कारोबारी उत्तर प्रदेश के बलिया से बियर लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे जहाँ उन्हें डिलेवरी देनी थी। गिरफ्तार कारोबारियों मे मनीष कुमार पाइक पिता श्यामता पाइक, ओमप्रकाश पिता बालेश्वर साह तथा फरार तस्कर का नाम सन्दीप कुमार पिता नन्दकिशोर पासवान बताया गया। तीनो मुजफ्फरपुर के निवासी बताये गये है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।