सरहदी इलाक में ड्रोन वाली साजिश को किया नाकाम।
सरहद पर पाकिस्तान से हीरोइन भेजने के मामलों में आई तेज़ी।
बीएसएफ ने मार गिराया पार ड्रोन।
पाक की ड्रोन वाली साजिश बीएसएफ ने की नाकाम।
/// जगत दर्शन न्यूज़
केसरीसिंहपुर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: श्रीगंगानगर से लगते भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केसरीसिंहपुर सेक्टर में BFS ने पाक की ड्रोन वाली साजिश को नाकाम कर दिया। बता दें कि 3 फरवरी की मध्य रात्रि को श्री गंगानगर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मलकाना खुर्द की रोही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में फेंकी गई 6 किलो ढाई सौ ग्राम हीरोइन ड्रॉप कर दी, जिसकी करोड़ों की कीमत बताई जा रही है। ऐसे में अलर्ट बीएसएफ पाकिस्तानी ड्रोन पर 15 से 20 राउंड फायर करते हुए उस पार ड्रोन को मार गिरा दिया गया। दो पैकेट में 6 किलो 250 ग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद कर लिए गए, BSF, सीआईडी और पुलिस पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें हेरोइन अंतरराष्ट्रीय तस्कर के उद्देश्य से आए एक शख्स विजय कुमार (पुत्र जगतार सिंह मुंखेकी ज़िला फाजिल्का पंजाब निवास हत्थे चढ़ गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ, सीआईडी और पुलिस ने फायरिंग में मार गिराया। ड्रोन के क्षतिग्रस्त मलबे को भी बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस थाना के केसरीसिंहपुर में इस तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है और अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।