सूचना प्रौद्योगिकी जिला स्तर पर ईमित्र धारकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण।
झुंझुनू( राजस्थान) सुरेश सैनी: के आदेश पर जिला ई मित्र सेवा प्रदाता आचार्य टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर ईमित्र धारकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर परोगमर श्रीमती दीपा राणासरिया जी,मुख्य अतिथि के तौर पर प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंची। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में ई-मित्र धारकों को विस्तार से बताया गया और चिरंजीवी योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि लोगों को इसका फायदा मिले।इस प्रशिक्षण में जिला इंचार्ज श्री शिवकरण के द्वारा ईमित्र धारकों को नई सर्विस के बारे में बताया गया और साथ ही उनकी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दीपा जी के द्वारा भी ई-मित्र धारकों को ई-मित्र की नई नई सर्विस के बारे में जानकारी दी गई और उनको प्रौद्योगिकी विभाग के नियमों के अनुसार काम करने के लिए आदेशित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री पवन कुमार श्योराण,जिला समन्वयक आचार्य टेक्नोलॉजीज के द्वारा भी ईमित्र धारकों को ई मित्र पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया और कंपनी के नए प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके के ऊपर जिला स्तर पर काफी संख्या में ई-मित्र धारको ने भाग लिया और कंपनी के द्वारा जाति मूल प्रमाण पत्र आने वाले सभी ई-मित्र धारकों को निशुल्क दिए गए ताकि वह अपने कार्य को अच्छी तरह से कर पाए। कंपनी के जिला समन्वयक के द्वारा बताया गया कि हम हर महीने इस तरह की प्रशिक्षण शाला का आयोजन करते आ रहे हैं और आगे करते भी रहेंगे जिसमें ई-मित्र धारकों की समस्या को कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा निवारण और ई-मित्र की नई नई जो सेवाएं विभाग द्वारा शुरू की जाती हैं उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती रहेगी। श्री पवन कुमार जी ने बताया कि इस तरह की ई-मित्र प्रशिक्षण शाला का आयोजन हर महीने में लगातार किया जाएगा।